पिथौरागढ़। अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण बुरी तरह उधड़ चुकी जिला मुख्यालय की सड़कों की दशा जल्दी ठीक होने वाली नहीं है। अभी लोक निर्माण विभाग सड़कों के किनारे सोलिंग कर रहा है। उसके बाद नालियों का निर्माण होगा। इसके बाद ही हॉटमिक्स शुरू किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम एक माह और लगेगा।
इस समय सड़कों की सबसे खराब स्थिति घंटाकरण से लेकर बैंक रोड तक की है। इस सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान 15 दिन पहले चला दिया गया था। लोनिवि ने जेसीबी लगाकर सारे अतिक्रमण तो हटा दिए, लेकिन अब अपने स्तर से काम में देरी की जा रही है। अभी तक सड़क के किनारे रोड़ी बिछाने (सोलिंग) काम पूरा नहीं हो पाया है। उसके बाद नाली बनेगी। तब जाकर हाटमिक्स बिछना है। यदि इस काम में एक महीने का समय लगता है तो तब तक बारिश का सीजन शुरू हो जाएगा और लोनिवि हॉटमिक्स बिछाने का काम रोक देगा।
नगर की सड़कों की दशा सुधारने के लिए लोनिवि को 18 करोड़ रुपए मिले हुए हैं। कुल 45 किलोमीटर सड़क पर हॉटमिक्स होना है। नगर की सभी आंतरिक सड़कें लोनिवि के अधीन हैं। सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख सीमा सड़क संगठन करता है। अभी तक विकास भवन के पास के कुछ हिस्से में और जाखनी से विण तक मात्र 10 फीसदी हॉटमिक्स हो पाया है।
New Source: AmarUjala
0 comments:
Post a Comment