Wednesday, May 21, 2014

परंपरागत मार्ग से ही होगी मानसरोवर यात्रा : सीएम

संवाद सूत्र, धारचूला : प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कैलास मानसरोवर यात्रा परंपरागत मार्ग से ही होगी। तवाघाट -ठाणीधार और तवाघाट-गर्बाधार मार्ग विकल्प के रूप में रखे जाएंगे। यात्रावधि तक धारचूला में हेलीकॉप्टर मौजूद रहेगा। सीएम बुधवार को धारचूला में अधिकारियों के साथ कैलास मानसरोवर यात्रा की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यात्रा संचालन करने वाले कुमाऊं मंडल विकास निगम को पर्यटक आवासों की संख्या बढ़ाने के लिए धन दिया गया है। यात्रा पड़ावों की कमियों को दूर किया जा रहा है। बैठक में पैदल यात्रा मार्ग की जानकारी लेते हुए उन्होंने यात्रा शुरू होने से पूर्व मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त करने को कहा।
इस अवसर पर सीएम ने बताया कि उच्च हिमालयी भू-भाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धारचूला के जौलिंगकोंग से चमोली के मनाली तक पैदल मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी को सर्वे के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जौलिंगकोंग आदि कैलास को पर्यटन से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। इस अवसर पर कैलास मानसरोवर यात्रा अवधि तक गुंजी, पांगला, दुग्तू और तवाघाट खाद्यान्न गोदामों में तीन माह का अतिरिक्त राशन का भंडारण करने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, डीएम एचसी सेमवाल, एसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Tuesday, May 13, 2014

जल्द ठीक होने वाली नहीं सड़कों की दशा


पिथौरागढ़। अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण बुरी तरह उधड़ चुकी जिला मुख्यालय की सड़कों की दशा जल्दी ठीक होने वाली नहीं है। अभी लोक निर्माण विभाग सड़कों के किनारे सोलिंग कर रहा है। उसके बाद नालियों का निर्माण होगा। इसके बाद ही हॉटमिक्स शुरू किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम एक माह और लगेगा।
इस समय सड़कों की सबसे खराब स्थिति घंटाकरण से लेकर बैंक रोड तक की है। इस सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान 15 दिन पहले चला दिया गया था। लोनिवि ने जेसीबी लगाकर सारे अतिक्रमण तो हटा दिए, लेकिन अब अपने स्तर से काम में देरी की जा रही है। अभी तक सड़क के किनारे रोड़ी बिछाने (सोलिंग) काम पूरा नहीं हो पाया है। उसके बाद नाली बनेगी। तब जाकर हाटमिक्स बिछना है। यदि इस काम में एक महीने का समय लगता है तो तब तक बारिश का सीजन शुरू हो जाएगा और लोनिवि हॉटमिक्स बिछाने का काम रोक देगा।
नगर की सड़कों की दशा सुधारने के लिए लोनिवि को 18 करोड़ रुपए मिले हुए हैं। कुल 45 किलोमीटर सड़क पर हॉटमिक्स होना है। नगर की सभी आंतरिक सड़कें लोनिवि के अधीन हैं। सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख सीमा सड़क संगठन करता है। अभी तक विकास भवन के पास के कुछ हिस्से में और जाखनी से विण तक मात्र 10 फीसदी हॉटमिक्स हो पाया है।

New Source: AmarUjala

© 2013 pithoragarhdarshan. All rights resevered. Designed by Templateism